जयपुरः भारत निर्वाचन आयोग से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनावी गतिविधियों में भाग न लेने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. राजस्थान के 9 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया गया है. राजस्थान जनता पार्टी, राष्ट्रीय जन सागर पार्टी, खुशहाल किसान पार्टी, भारतीय जन हितकारी पार्टी, नेशनल जनसत्ता पार्टी, नेशनलिस्ट पीपल्स फ्रंट, स्वच्छ भारत पार्टी सहित महाराणा क्रांति पार्टी को 15 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा है.
पिछले 6 वर्षों में यानि 2019 से आयोग द्वारा आयोजित चुनाव में भाग न लेने का कारण बताने. दल ने क्या अपनी गतिविधियां बंद या सीमित कर दी है ? इन दो सवालों का 15 दिनों में जवाब देना होगा. इन दलों की प्रारंभिक सूची आयोग के 26 जून के आदेश में सूची जारी की है. इन दलों को पंजीकृत दलों की सूची से डी लिस्ट किया जा सकता है. इससे पूर्व नोटिस जारी करके कारण पूछा.