जयपुरः लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया है. पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 2.54 करोड़ से अधिक है. सूचियां विभाग की वेबसाइट CEORAJASTHAN.NIC.IN पर उपलब्ध इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत है. जिनमें से 1,14,069 सर्विस वोटर है. CEO प्रवीण गुप्ता ने सचिवालय में बैठक करके पार्टियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 है. जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता है. चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के 7,98,520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता है. 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 है. जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर है. सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सबसे अधिक संख्या 1,802 झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है. 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है. 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत है. इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता है. वहीं वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे.
इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी. अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हुई. कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,99,914 है. जबकि वर्ष 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,22,53,641 थी. महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,29,392 है. जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 1,09,25,858 थी. थर्ड जेंडर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या वर्ष 2019 में 126 के मुकाबले बढ़कर 304 हो गई है.