जयपुरः मानसून से बिजली की मांग का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है. एक सप्ताह में बिजली की मांग में 200 लाख यूनिट की कमी आई है. एक जुलाई को जहां 3055 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई हुई थी. जबकि 7 जुलाई को 2800 लाख यूनिट के आसपास डिमांड रह गई है.
#Jaipur: मानसून से बिजली की मांग का गिरा ग्राफ
— First India News (@1stIndiaNews) July 9, 2024
एक सप्ताह में बिजली की मांग में 200 लाख यूनिट की कमी, एक जुलाई को जहां 3055 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/qQEDZ9FPrF
डिमांड कम होने के साथ ही डिस्कॉम प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. प्रदेशभर में जारी बिजली कटौती पर भी अंकुश लगा है. जो कि जनता के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है.