मानसून से बिजली की मांग का गिरा ग्राफ, एक सप्ताह में 200 लाख यूनिट की कमी

जयपुरः मानसून से बिजली की मांग का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है. एक सप्ताह में बिजली की मांग में 200 लाख यूनिट की कमी आई है. एक जुलाई को जहां 3055 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई हुई थी. जबकि 7 जुलाई को 2800 लाख यूनिट के आसपास डिमांड रह गई है. 

डिमांड कम होने के साथ ही डिस्कॉम प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. प्रदेशभर में जारी बिजली कटौती पर भी अंकुश लगा है. जो कि जनता के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है.