बारिश में बेपटरी बिजली आपूर्ति ! राजधानी में तेज बरसात ने खोली सिस्टम की पोल

जयपुरः बारिश में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है. राजधानी में तेज बरसात ने सिस्टम की पोल खोली है. देर रात बरसात की शुरुआत के साथ ही बिजली की दिक्कतें सामने आना शुरू हुई. सांगानेर, प्रतापनगर, जामडोली, भांकरोटा, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, मानसरोवर, परकोटा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, सीकर रोड, ढेर का बालाजी के अलावा कई अन्य इलाकों में सर्वाधिक दिक्कतें आई है. 

ऐसे में एकल शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉल सेंटर पर शिकायतों का अंबार लग गया है. लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उपभोक्ता शिकायतें दर्ज नहीं कर पाए. ऐसे में बिजली उपभोक्ता थक-हारकर अभियंताओं को फोन लगा रहे है. 

पिछले 12 घंटे की बात करें तो जयपुर में 2000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई है. हालांकि,कॉल सेंटर और फील्ड अधिकारी लगातार शिकायतों के समाधान में जुटे है. लेकिन एक साथ कई इलाकों में आपूर्ति बाधित होने से जनता दिक्कतें झेल रही है.