जयपुर: राजधानी के बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है! एक बार फिर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के सिस्टम में फॉल्ट हुआ. हीरापुरा 400 केवी GSS में तकनीकी दिक्कत के चलते आपूर्ति प्रभावित हुई.
फॉल्ट के चलते 220 केवी GSS मानसरोवर, नाला पावर हाउस और स्टेडियम से जुड़े बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. हालांकि, सूचना मिलते ही डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा एक्टिव हुई.
#Jaipur: राजधानी के बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बेपटरी !
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
एक बार फिर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के सिस्टम में फॉल्ट, हीरापुरा 400 केवी GSS में तकनीकी दिक्कत के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/6bUUb4PHSk
आनन फानन में SMS अस्पताल और सचिवालय के अधिकांश भाग में दूसरे सोर्स से आपूर्ति शुरू करवाई, लेकिन बिजली गुल होने से उपभोक्ता खासे परेशान हुए. जयपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा रहे है.