कोटा में बहाल हुआ विद्युत तंत्र, थर्मल की ट्रिप हुई यूनिट्स को फिर से किया गया चालू

कोटाः कोटा में देर रात हुआ ब्लैक आउट के बाद विद्युत तंत्र एक बार फिर से बहाल कर लिया गया है. थर्मल की ट्रिप हुई यूनिट्स को फिर से चालू किया गया है. बता दें कि कल देर रात यूनिट्स ट्रिप होने पर आधे से ज्यादा कोटा शहर अंधेरे में डूब गया था. 

सकतपुरा के 220KV GSS में फॉल्ट आया था. फॉल्ट आने से थर्मल की 2 यूनिट छोड़कर शेष  काम नहीं कर रही थी. पुराना कोटा, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के ग्रामीण इलाकों तक की बिजली गुल हुई थी. ऐसे में कोटा दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी रात में ही थर्मल पहुंच गए थे.

 

बता दें कि रात करीब 8 बजे की घटना के बाद से करीब पूरा कोटा शहर अंधेरे में डूब गया. RVPNL के सिस्टम की खामी से कोटा में बिजली आपूर्ति बेपटरी नजर आई. सकतपुरा स्थित 220 केवी GSS पर फाल्ट से कोटा थर्मल की सभी यूनिट ठप हो गई. इसके साथ ही जवाहर सागर हाइड्रो प्रोजेक्ट से भी बिजली आपूर्ति बंद हुई.