वॉशिंगटन: टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. मस्क ने कहा है कि उनकी यह पार्टी अमेरिका को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाने का काम करेगी.
मस्क के इस ऐलान के बाद अमेरिका की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है. उन्होंने दावा किया है कि एक हालिया सर्वे में 65% से ज्यादा लोगों ने उनके इस कदम का समर्थन किया है. सर्वे में 2:1 के अनुपात में लोगों ने एक नए राजनीतिक विकल्प की ज़रूरत जताई है.
एलन मस्क ने कहा कि अमेरिकी जनता अब पारंपरिक पार्टियों से ऊब चुकी है. हम एक ऐसी पार्टी बनाएंगे जो भविष्य की सोच रखती हो और आम लोगों की आवाज़ को सामने लाए. विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की यह पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन जैसे दिग्गजों को सीधी टक्कर दे सकती है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक अगर मस्क अपने तकनीकी प्रभाव और सोशल मीडिया नेटवर्क का सही उपयोग करते हैं, तो वे एक बड़ी राजनीतिक ताकत बन सकते हैं.