जयपुर: आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र का काला अध्याय संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के सपने पूरे नहीं हुए.
आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था की अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए. उस वक्त भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध किया था. 25 जून 1975 को संविधान की हत्या कर आपातकाल लागू किया गया. आपातकाल में लोकतंत्र सेनानियों ने 21 माह यातनाएं सही.
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र:
आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. आपातकाल हमारे लोकतंत्र पर काला धब्बा था. हजारों लोगों ने लोकतंत्र की आवाज उठाई, आंदोलन किए कांग्रेस की सरकार ने सत्ता बचाने के लिए आपातकाल लागू किया था. 1 लाख 40 हजार सेनानियों को 19 माह जेल में डाल दिया गया. ऐसे समय में कई परिवार टूट गये थे.
कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया:
कांग्रेस के लोग पूछते हैं इन्होंने क्या किया'? कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया. आज कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान चला रही है. संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया. हमारी सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान देने का काम किया. फिलहाल राजस्थान में 20 हजार रुपए पेंशन दी जा रही है.