नई दिल्लीः RBI ने रेपो रेट में कटौती की है. रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी की गई है. RBI ने 6.25 से 6 फीसदी रेपो रेट किया है. इससे पहले 7 फरवरी को रेपो रेट में बदलाव किया था. रेपो रेट घटने से EMI में कमी आएगी.
RBI ने कहा कि दुनिया में हो रहे बदलावों पर अलर्ट है. GDP का अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% किया है. 2025-26 के लिए GDP का अनुमान 6.5 फीसदी है.
RBI ने रेपो रेट में कटौती की
रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी
RBI ने 6.25 से 6 फीसदी किया रेपो रेट
दुनिया में हो रहे बदलावों पर अलर्ट- RBI
GDP का अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% किया- RBI
2025-26 के लिए GDP का अनुमान 6.5 फीसदी- RBI