देशभर में रोजगार मेलों का आयोजन, पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किए वितरित

देशभर में रोजगार मेलों का आयोजन, पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किए वितरित

जयपुरः देश के अलग अलग जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VC के जरिए रोजगार मेले से जुड़े है. ऐसे में उन्होंने VC के जरिए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए. 

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज धन तेरस का पवित्र त्योहार है, सभी देशवासियों को धन तेरस की बधाई. दो दिन बाद दीपावली का पर्व मनाएंगे. इस बार की दीपावली बहुत विशेष है. 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान है. 

यह पहली दीपावली है, इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढियां गुजर गई. हम सब इस भव्य दिवाली के साक्षी बनेंगे. उत्सव के इस माहौल में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे है. मैं आप सबको बधाई-शुभकामनाएं देता हूं. देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का सिलसिला जारी है.