नई दिल्ली : EPFO नियमों में बड़ा बदलाव होगा. सरकार मिनिमम पेंशन ढाई गुना कर सकती है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 10-11 अक्टूबर को बेंगलुरु में बैठक होगी. इस बैठक में न्यूनतम पेंशन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाया जा सकता है.
2,500 रुपए प्रति माह करने के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है. EPFO के तहत न्यूनतम पेंशन वर्तमान में 1,000 रुपए प्रति माह है. यह राशि 2014 में तय की गई थी और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. विभिन्न कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.