कोटपूतली में इथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, केमिकल रिसाव के बाद लगी आग

जयपुर : पनियाला मोड़ स्थित अंबाला हाईवे पर इथेनॉल से भरा टैंकर पलट गया है. केमिकल रिसाव के बाद उसमें आग लग गई है. एहतियात के तौर पर 500 मीटर का एरिया खाली करा लिया गया है.

आग लगने से पहले ड्राइवर टैंकर के केबिन से बाहर निकल गया था.घटना की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.