यूरोप में कई देशों के हवाई अड्डों पर बड़ा साइबर हमला, कंप्यूटर सिस्टम जाम... कई जगहों की उड़ानें प्रभावित

यूरोप में कई देशों के हवाई अड्डों पर बड़ा साइबर हमला, कंप्यूटर सिस्टम जाम... कई जगहों की उड़ानें प्रभावित

नई दिल्लीः यूरोप में कई देशों के हवाई अड्डों पर बड़ा साइबर हमला हुआ है. लंदन के हीथ्रो और बर्लिन समेत कई जगहों की उड़ानें प्रभावित हुई है. ब्रुसेल्स, लंदन के हीथ्रो और बर्लिन एयरपोर्ट पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई है. 

चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम को संचालित करने वाले सेवा प्रदाता पर साइबर हमला हुआ है. साइबर हमले के बाद कंप्यूटर सिस्टम जाम हो गया है. ज्यादातर उड़ानें रद्द कर दी गई या फिर देरी से हुई.