जोधपुर: जोधपुर में बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस को अनीता चौधरी का मोबाइल बरामद होने के बाद भी निराशा हाथ लगी है. गुलामुद्दीन ने हत्या करने के बाद अपने घर में ही अनीता चौधरी का मोबाइल छिपा दिया था.
हर तरह से अनीता चौधरी के मोबाइल की पड़ताल की जा रही है. पुलिस को फिलहाल कोई महत्वपूर्ण सुराग मोबाइल से हाथ नहीं लगा है. तैयब अंसारी और गुलामुद्दीन का भी आपस का संपर्क सामने नहीं आया है. गुलामुद्दीन पूछताछ में बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है.
एक IPS, 5 RPS और एक इंस्पेक्टर लगातार पूछताछ कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिक आधार पर पूछताछ कर रहे हैं. सभी तरह से CCTV और मोबाइल खंगाल लिए गए हैं. दर्जनों संबंधित लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
पति-पत्नी से पूछताछ जारी:
वहीं रिमांड के दौरान दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की जा रही है. गुलामुद्दीन और आबिदा को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. फिर भी हत्या करने का राज नहीं खुलने से पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है. घूम फिर कर लूट का ही इरादा फिलहाल सामने आ रहा है.
पुलिस के सामने बार-बार कौंध रहे कई सवाल:
पुलिस के सामने बार-बार कई सवाल कौंध रहे हैं. केवल मंगलसूत्र और 3 अंगूठियां के लिए कैसे कोई किसी की जान ले सकता है ? कोई व्यक्ति कैसे इतने भारी भरकम शरीर को अकेले ठिकाने लगा सकता है ? सुपारी दिए जाने की स्थिति में अपने घर के बाहर ही लाश को क्यों ठिकाने लगाया ?