किन्नर समाज में भी करवा चौथ के व्रत की अनूठी परंपरा, गुरु के नाम का लगाते सिंदूर, पहनती है मंगलसूत्र

किन्नर समाज में भी करवा चौथ के व्रत की अनूठी परंपरा, गुरु के नाम का लगाते सिंदूर, पहनती है मंगलसूत्र

जयपुरः अखंड सौभाग्य का पावन पर्व करवा चौथ आज मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है. लेकिन इस पर्व से जुड़ी किन्नर समाज की एक अनूठी परंपरा है. किन्नर समाज भी उल्लास और शिद्दत के साथ करवा चौथ का व्रत रखता है. 

किन्नर समाज के लिए हर धर्म के 30 शिष्य व्रत रखते हैं. किन्नरों के लिए गुरु ही पति होते है. गुरु ही परमेश्वर की परंपरा है. ऐसे में इस दिन गुरु का चेहरा देखकर किन्नर शिष्य करवा चौथ का व्रत खोलते है. 

किन्नर गुरु के नाम का सिंदूर लगाते, मंगलसूत्र पहनती है. देशभर में 30 से ज्यादा शिष्य करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखेंगे. किन्नर समाज की महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने जानकारी दी.