VIDEO: भले ही आबकारी विभाग को कम राजस्व मिला, लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में स्थिति बेहतर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: आबकारी विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में भले ही निर्धारित लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्त किया हो. लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष से अगर तुलना करें तो कम दुकानों के बावजूद विभाग ने अच्छी बढ़ोतरी की है. आबकारी विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 17 हजार 100 करोड़ रखा है. हर वित्तीय वर्ष की लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग ने माह वार लक्ष्य भी निर्धारित कर रखे हैं, लेकिन इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती दोनों महीने अप्रेल और मई राजस्व के लिहाज से आबकारी विभाग के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. आपको सबसे पहले बताते हैं इस अप्रेल और मई में विभाग ने तय लक्ष्य के मुकाबले कितना राजस्व प्राप्त किया.

अप्रैल और मई में विभाग को कितना राजस्व:
-आबकारी विभाग ने अप्रेल माह में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 1350.94 करोड़ रुपए रखा  है
-इसके मुकाबले विभाग 1105.68 करोड़ रुपए का राजस्व ही प्राप्त कर पाया है
-विभाग ने अप्रेल के तय लक्ष्य के मुकाबले 18 प्रतिशत कम राजस्व अर्जित किया है
-अगर मई माह की बात करें तो इस माह में राजस्व प्राप्ति का कुल लक्ष्य 1675.85 करोड़ रुपए है
-तय लक्ष्य के मुकाबले विभाग मई में 1147.45 करोड़ रुपए का राजस्व ही प्राप्त कर पाया है
-इस प्रकार इस मई में विभाग लक्ष्य के मुकाबले 31.54 प्रतिशत कम राजस्व प्राप्त कर पाया है
-इस अप्रेल और मई के दोनों महीनों के कुल लक्ष्य 3026.79 करोड़ है
-इसके मुकाबले विभाग ने 2391 करोड़ रुपए का ही राजस्व प्राप्त किया
-इस हिसाब से विभाग इन दोनों महीनों के कुल लक्ष्य से करीब 20 फीसदी कम राजस्व प्राप्त कर पाया

मौजूदा वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य से तुलना करने पर राजस्व प्राप्ति के लिहाज से आबकारी विभाग फिसड्डी दिखाई देता हैं,लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रेल और मई माह में मिले राजस्व से तुलना करें तो विभाग की स्थिति बेहतर दिखाई देती है. 

पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में स्थिति बेहतर :
-अप्रेल 2023 में विभाग को 886 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था
-जबकि अप्रेल 2024 में विभाग को 1186 करोड़ रुपए प्राप्त हुए
-इस हिसाब से विभाग ने पिछले वर्ष अप्रेल से इस वर्ष अप्रेल में 377 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त किए
-इस प्रकार विभाग ने इस अप्रेल में पिछले अप्रेल से 46 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त किया 
-मई 2023 में विभाग को 1195 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था
-जबकि मई 2024 में विभाग को 1205 करोड़ रुपए प्राप्त हुए
-इस हिसाब से विभाग ने पिछले वर्ष मई से इस वर्ष मई में 10 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त किए
-इस प्रकार विभाग ने इस मई में पिछले मई से 0.83 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त किया 
-पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रेल और मई माह के दोनों महीनों में विभाग ने 2004 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया था
-जबकि इस वर्ष इन्हीं दो महीनों में विभाग ने 2391 करोड़ रुपए बतौर राजस्व प्राप्त किए
-इस प्रकार पिछले वर्ष के इन दो महीनों से इस वर्ष के इन दो महीनों में विभाग ने 19.31 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त किया

इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश भर में शराब की कुल 6984 दुकानें ही संचालित है. जबकि पिछले वर्ष इससे अधिक करीब 7518 दुकानें संचालित थी. पिछले साल से इस साल कम दुकानें संचालित होने के बावजूद विभाग ने इस वर्ष अधिक राजस्व प्राप्त किया है. राज्य सरकार के कुल राजस्व में आबकारी विभाग की अहम हिस्सेदारी रहती है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि विभाग राजस्व प्राप्ति में और अच्छी बढ़ोतरी इस वर्ष के शेष महीनों में बरकरार रखेगा.