नशे में उपयोग के लिए बिहार से आ रहा एविल इंजेक्शन ! ड्रग आयुक्तालय की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

जयपुरः नशे में उपयोग के लिए बिहार से एविल इंजेक्शन आ रहा है. ड्रग युक्तालय की टीम और पुलिस की देर रात की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के निर्देशन में ADC महेंद्र जोनवाल, DCO पूनम महेंद्रा ने कार्रवाई की. 
 
भट्टा बस्ती में केलगिरी सर्किल के पास बिहार निवासी मोहम्मद राजा हुसैन को पकड़ा गया है. तो जांच में उसके पास 300 से अधिक एविल के इंजेक्शन मिले है. सनोफी इंडिया लिमिटेड कंपनी के इंजेक्शनों की खेप के बारे में पूछताछ की गई. 

आरोपी ने बताया कि वह बिहार से बिना बिल के इंजेक्शन खरीदकर लाता था. आसपास में नशा करने वालों को 300 रुपए में ये इंजेक्शन बेचता था. जबकि बाजार में इंजेक्शन का मूल्य पांच से दस रुपए है. देर रात कार्रवाई के बाद आरोपी को भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने हिरासत में लिया.