मतदान के बाद स्ट्रांग रूम पहुंची EVM, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई EVM

जयपुर: जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की EVM मतदान के बाद स्ट्रांग रूम पहुंच गई है. जोकी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई है. जयपुर लोकसभा क्षेत्र की EVM को राजस्थान कॉलेज में रखा गया है. 

तो वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की EVM कॉमर्स कॉलेज में लॉक की गई है. राजस्थान कॉलेज में 16 स्ट्रांग रूम और कॉमर्स कॉलेज में 14 स्ट्रांग रूम में EVM रखी गई  हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्‍न होंगे. 19 अप्रैल के बाद अब 26 अप्रैल को, फिर 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और फिर 1 जून को चुनाव होंगा. इसके बाद वोट की काउंटिंग 4 जून को होगी और उसी दिन सभी चरणों के मतदान के नतीजे सामने आएंगे.