Baran News: आबकारी विभाग की टीम ने खंडेला में की बड़ी कार्रवाई, 18 लीटर हथकढ़ शराब जब्त

Baran News: आबकारी विभाग की टीम ने खंडेला में की बड़ी कार्रवाई, 18 लीटर हथकढ़ शराब जब्त

बारां: राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर आबकारी आयुक्त राजस्थान द्वारा राज्यभर में चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार केलवाड़ा क्षेत्र  के संवेदनशील क्षेत्र ग्राम खण्डेला की बंजारा बस्ती में अवैध हथकड शराब के निर्माण / भण्डारण के 2 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए. 

दोनो प्रकरणों में अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. उक्त कार्यवाही के दौरान कुल 18 लीटर नाजायज हथकड़ शराब एवं बस्ती के नजदीक वन भूमि में पत्थरों के बीच छिपाकर रखी गई जरीकेनो में करीबन 700 लीटर वॉश काबिल कशीदगी शराब बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया. 

उक्त निरोधात्मक कार्यवाही में अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी बारा,  प्रमोद सिंह, प्रहराधिकारी, आबकारी थाना शाहबाद , मदन लाल मीणा, प्रहराधिकारी, आबकारी थाना छबड़ा के साथ आबकारी निरोधक दल बारां, शाहबाद व छबडा का जाब्ता सम्मिलित रहा.