'एक्सरसाइज तरंग शक्ति' की उमंग, आज से आसमां में गरजेंगे लड़ाकू विमान और भरेंगे उड़ान

'एक्सरसाइज तरंग शक्ति' की उमंग, आज से आसमां में गरजेंगे लड़ाकू विमान और भरेंगे उड़ान

जोधपुर: 'सूर्य नगरी' जोधपुर में आज से आसमां में लड़ाकू विमान गरजेंगे और उड़ान भरेंगे.  लड़ाकू विमान जोधपुर के रण बांकुरे अपना रण कौशल दिखाएंगे.  7 देशों के वायु सैनिकों का आज से जोधपुर एयरबेस पर युद्धाभ्यास करेंगे.

आज से 14 सितंबर तक चलने वाले युद्धाभ्यास में अमेरिका, जापान, ग्रीस, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई एयरफोर्स अपने करतब दिखाएगी. सभी देशों के तकरीबन 800 से अधिक वायु सैनिक इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष वीआर चौधरी और मुख्य देशों के एयरफोर्स चीफ एक-दूसरे के साथ लड़ाकू विमान साझा करेंगे.

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य भारत के युद्ध कौशल की क्षमता का प्रदर्शन करना है. और दुनिया को यह दिखाना है कि किस तरह भारत में डिफेंस इकोसिस्टम लगातार बढ़ रहा है, साथ ही भारत के आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता को भी दिखाना है.