Weather Update : सर्दी से थर थर कांप रहा राजस्थान, कोहरे की चादर में ढगी सूर्यनगरी, जानिए आपने जिले का मौसम

Weather Update : सर्दी से थर थर कांप रहा राजस्थान, कोहरे की चादर में ढगी सूर्यनगरी, जानिए आपने जिले का मौसम

जयपुर: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने अपना जोर पकड़ लिया है. इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में हांड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. लगातार गिरते तापमान के चलते लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. वहीं अलाव लोगों का सहारा बनता जा रहा है. इन दिनों राजधानी जयपुर में भी सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. 

माउंट आबू में जारी सर्दी का सितम:
सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नीचे है. आज शहर के मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि शहर में सर्द हवा चल रही हैं. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और आज भी ओस बूंदें बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई. 

जैसलमेर में लगातार बढ़ रही ठंड: 
जैसलमेर में लगातार ठंड बढ़ रही है. जैसलमेर में रात का पारा 6 डिग्री व दिन का पारा 2 डिग्री दर्ज हुआ है. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी ने जैसलमेर में सर्दी बढ़ाई है. हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है. शहर के मुकाबले नहरी क्षेत्र में ठंड ज्यादा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी का असर और भी बढ़ेगा. जिले में आगामी चार दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

कोहरे की चादर में ढगी सूर्यनगरी: 
प्रदेश के दूसरे बडे जिले जोधपुर में सर्दी का कहर लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है. सुबह-सुबह जहां कोहरे की चादर में पूरी सूर्यनगरी ढगी नजर आई तो वहीं सर्दी का कहर इतना अधिक है कि लोगो का घरो से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. सुबह-सुबह जहां तापमान इतना अधिक रहता है कि लोग अलाव तापते जहां सर्दी से बचाव के जतन करते नजर आते है. 

जम गया पारा...अलाव बना सहारा:
दौसा में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. खेतों में फसल पर पाला जम रहा है. शीत लहर के बीच पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. पाला पड़ने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं. अब सर्दी के तेवर और तेज हुए तो सरसों, चना व सब्जी की फसल में खराबा मुश्किलें बढ़ा सकता है.

फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी का सितम:
फतेहपुर शेखावाटी में लगातार 6 दिन से पारा जमाव बिंदु से नीचे आ गया है. आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ.  हालांकि सर्दी का असर बरकरार है जिसके चलते लोगों का अलाव सहारा बना हुआ है. कड़ाके की सर्दी से सब्जी की फसलें भी खराब हो रही हैं.