रणथंभौर में पकड़ा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र ! सीएम के लेटर हैड पर सफारी के लिए जिप्सी देने की सिफारिश

रणथंभौर में पकड़ा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र  ! सीएम के लेटर हैड पर सफारी के लिए जिप्सी देने की सिफारिश

जयपुर : रणथंभौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र पकड़ा गया है. मध्य प्रदेश सीएम के लेटर हैड पर सफारी के लिए जिप्सी देने की सिफारिश की गई. आज सुबह अशोक जैन नामक व्यक्ति एमपी सीएम का पत्र लेकर रणथंभौर पहुंचा था. 

पत्र में 5 लोगों को सरकारी जिप्सी में निशुल्क सफारी कराए जाने की सिफारिश लिखी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने शक होने पर आरोपी से पूछताछ की.  पूछताछ के बाद पत्र का फर्जी होना पाया गया. वन विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर सवाई माधोपुर कोतवाली के सुपुर्द किया.

 

अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र लाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. आखिर किसने पत्र बनाया और कहां से लाया गया ? क्या इस तरह के पत्र का और भी जगह इस्तेमाल हो रहा है? पुलिस की पूछताछ में और भी हो कई सनसनीखेज खुलासे सकते हैं. 

Advertisement