नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के किसानों के आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू होने की वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. बॉर्डर पर नोएडा पुलिस ने बैरिकेडिंग की. बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम:
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. महामाया फ्लाइओवर के पास भारी जाम लग गया. कालिंदी कुंज के पास गाड़ियों की लंबी लाइनें है. लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है. आज किसानों का संसद घेराव का ऐलान किया गया. दिल्ली पुलिस अलर्ट है. बॉर्डर पर सतर्कता है. इमरजेंसी वाहनों को जाने की छूट है. दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है.