जयपुर : दिवाली से पहले किसानों को विदेश भ्रमण का तोहफा मिला है. 38 किसानों के साथ तीन IAS अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कृषि उद्यानिकी सचिव राजन विशाल, पशुपालन सचिव समित शर्मा, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक राजेश चौहान डेनमार्क जा रहे हैं.
कृषि अधिकारी एसएस शेखावत, राजेंद्र खींचड़ और 7 अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. किसान 8 से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क भ्रमण पर रहेंगे. प्रगतिशील किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी सहित अन्य का भ्रमण करवाया जएगा.