Rajasthan Budget 2024: बजट में किसानों को मिली बड़ी सौगात, जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के होंगे काम

Rajasthan Budget 2024: बजट में किसानों को मिली बड़ी सौगात, जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के होंगे काम

जयपुरः भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज पेश हो रहा है. दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, कृषि ही मानव जीवन का आधार है. जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के काम होंगे. रन ऑफ वाटर ग्रिड की स्थापना होगी. 30 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यमुना जल के संबंध में 60 करोड़ की लागत से DPR बनेगी. 

इंदिरा गांधी नगर परियोजना के जीर्णोद्धार और अन्य कार्य में एक हजार करोड़ खर्च होंगे. डिग्गी निर्माण में पांच हजार किसानों को अनुदान मिलेगा. लखपति दीदी का लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया गया है. महिला समूहों को 2.5 की दर से ऋण दिया जाना प्रस्तावित है. प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे. सरकार 2000 दिव्यांगों को स्कूटी देगी. रेयर डिजीज फंड बनाएगी. 

गरीबों को मकान के आर्थिक सहायता लिए मिलेगी. राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में सहायता दी जाएगी. आर्थिक दृष्टि से कमजोर(EWS) परिवारों को अनुदान मिलेगा. राज्य सरकार मकान के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान देगी. 

खिलाड़ियों का होगा बीमाः
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी. 50 करोड़ का खर्च आएगा. प्रदेश में वन जिला वन स्पोर्ट्स नीति के तहत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थापित किए जाएंगे. खिलाड़ियों का भी बीमा करवाया जाएगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अल्ट्रा फिटनेस सेंटर की स्थापना होगी. 

इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप किया जाएगाः
चयनित विद्यालय और महाविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर खेल सुविधा विकसित की जाएगी. ग्राम पंचायत स्तरों पर ओपन जिम और खेल ग्राउंड बनाए जाएंगे. खेल नीति के तहत पैराएथलीट्स के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए 50 करोड़ हर साल खर्च किए जाएंगे. 

योग दिवस 12 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. खेलो राजस्थान यूथ गेम का आयोजन होगा. सरकार राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड देगी. नए नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी. मेडिकल का बजट बढ़ाया जाएगा. आयुष्मान बीमा में छोटे बच्चों की बीमारियों से जुड़े पैकेज शामिल किए जाएंगे. नए निजी चिकित्सालय को भी शामिल किया जाएगा. 

9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का ऐलानः
पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. इसको लेकर आज बजट में ऐलान किया गया. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही है. जहां उन्होंने 2750 KM लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किए जाने की घोषणा की. इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से DPR बनेगी. जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे (350 KM), कोटपूतली -किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (181 KM), जयपुर-भीलवाड़ा (193 KM), बीकानेर-कोटपुतली (295 KM), ब्यावर-भरतपुर (342 KM), जालोर-झालावाड़ (402 KM), अजमेर-बांसवाड़ा (358 KM),जयपुर-फलौदी (345 KM), श्रीगंगानगर-कोटपूतली (290 KM) बनाए जाएंगे.