किसानों को मिलेगा ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण, प्रत्येक जिले में 10 किसान होंगे लाभान्वित

जयपुरः किसानों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण मिलेगा. प्रत्येक जिले में 10 किसान लाभान्वित होंगे. प्रशिक्षण के बाद DGCA का प्रमाण पत्र मिलेगा. ड्रोन के जरिए किसानों द्वारा उर्वरक और रसायनों का स्प्रे किया जा सकेगा. ऐसे में किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन मिल सकेगा. 

प्रशिक्षण के लिए प्रदेशभर के 500 किसानों का चयन होगा. उसके बाद उन्हें ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा.