जयपुर: मेडिकल स्टूडेंट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी राहत की खबर है. जाट-गुर्जर समेत कई जातियों के MBBS स्टूडेंट की फीस कम होगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने OBC-MBC के नॉन क्रीमीलेयर स्टूडेंट के लिए प्रस्ताव तैयार किया.
इन स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस माफ करने का कैबिनेट मेमो तैयार किया गया. कैबिनेट की मंजूरी के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया.
SC/ST, EBC और महिला की तर्ज पर ट्यूशन फीस माफ करने का प्रस्ताव है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले MBBS स्टूडेंट्स को सीधा फायदा मिलेगा. पिछले दिनों गुर्जरों के साथ वार्ता में इस मुद्दे पर सहमति बनी थी.