भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व, 90 साल बाद बेहद दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग, बहनें आज दिनभर भाइयों को बांध सकेगी राखी 

 जयपुर: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व आज मनाया जा रहा है. आज 90 साल बाद बेहद दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग है. आज भद्रा का साया नहीं रहेगा. सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र तीनों साथ आएंगे. 

प्रदोष काल के समय शाम 7.05 बजे से 9.16 बजे तक राखी बांधना सर्वश्रेष्ठ है. इससे पहले दोपहर 1.51 से शाम 4.28 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. इस साल रक्षाबंधन के दिन किसी भी तरह के अशुभ मुहूर्त नहीं है. ऐसे में बहनें आज दिनभर भाइयों को राखी बांध सकेगी. राखी त्योहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह है.

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व आज:
-आज 90 साल बाद बेहद दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग 
-आज नहीं रहेगा भद्रा का साया 
-सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र तीनों आएंगे साथ 
-प्रदोष काल के समय शाम 7.05 बजे से 9.16 बजे तक राखी बांधना सर्वश्रेष्ठ 
-इससे पहले दोपहर 1.51 से शाम 4.28 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
-इस साल रक्षाबंधन के दिन किसी भी तरह के अशुभ मुहूर्त नहीं
-ऐसे में बहनें आज दिनभर भाइयों को बांध सकेगी राखी 
-राखी त्योहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह