Sirohi News: कंटेनर व ऑटो रिक्शा में हुई भीषण टक्कर, 2 महिलाओं की मौत 5 लोग घायल

सिरोही: सिरोही कोतवाली थाने के सारणेश्वरजी मंदिर के पास फोरलेन हाईवे पर कंटेनर व ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ओटो में सवार 2 महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 4 से 5 लोग घायल हो गए.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. वहीं ये सभी लोग सारणेश्वर जी मंदिर में दर्शन कर वापस मेरमंडवाड़ा गांव अपने घर लौट रहे थे. तभी हादसा हुआ. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और घटना की जानकारी में जुट गई है.

वहीं दोनों मृतक महिलाओं के शवों को जिला अस्पताल की मोची में रखवाया गया है. सूचना पर एडिशनल एसपी बृजेश सोनी भी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे है. फिलहाल घटना में सभी घायलों का उपचार जारी है.