फिल्म अभिनेता अजय देवगन पहुंचे एयरपोर्ट, उनके जन्मदिन पर फैंस ने दी शुभकामनाएं और बधाई

फिल्म अभिनेता अजय देवगन पहुंचे एयरपोर्ट, उनके जन्मदिन पर फैंस ने दी शुभकामनाएं और बधाई

जोधपुर: फिल्म अभिनेता अजय देवगन एयरपोर्ट पहुंचे. चार्टर विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे. अजय देवगन रेड-2 की शूटिंग के लिए आए हुए थे. पुत्र युग देवगन भी साथ है. 
आज अजय देवगन का जन्मदिन हैं. एयरपोर्ट पर फैंस ने अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई दी. अजय देवगन ने सभी फैंस का शुक्रिया किया.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कोई अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, उनकी पत्नी काजोल ने उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया है. 

अजय देवगन बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. अजय देवगन ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी है. आपको बता दें कि शानदार अदाकारी, बेहतरीन कद-काठी और बोलती आंखों के मालिक अजय देवगन का बड़े पर्दे पर सभी ने उनका करिश्मा देखा है. मूवी इंडस्ट्री में उन्हें 3 दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. उनके पिता वीरू देवगन भी सिनेमा से जुड़े थे, इसलिए अजय का झुकाव हमेशा से फिल्म लाइन की तरह ही रहा.