पाली: लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के चलते कल शाम को 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा लेकिन इससे बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीपी चौधरी के पक्ष में रोड शो करने के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पाली पहुंच गई हैं.
यह रोड शो पुराना बस स्टैंड सुराणा धर्मशाला से रवाना हुआ जो विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट, सूरजपोल होते हुए शिवाजी सर्किल पहुंचा. इस दौरान कंगना रनौत ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की.
गौरतलब है कि कंगना रनौत भाजपा से मंडी, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.