उदयपुर: उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. आदमखोर के खौफ का "अंत" हुआ. आखिर आदमखोर पैंथर मारा गया. मदार इलाके में आदमखोर पैंथर को गोली मारी गई. ये आदमखोर पैंथर पिछले 1 माह में 8 लोगों की जान ले चुका था.
#Udaipur: आदमखोर के खोफ का हुआ "अंत"
— First India News (@1stIndiaNews) October 18, 2024
आखिर मारा गया आदमखोर पैंथर, मदार इलाके में मारी गई आदमखोर पैंथर को गोली, पिछले 1 माह में 8 लोगों की जान ले चुका था ये आदमखोर पैंथर#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan