वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी अनोखा रिकॉर्ड, अगला बजट पेश करने के साथ ही मोरारजी देसाई को छोड़ देगी पीछे

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार में सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जिसमें कई मंत्रियों को दुबारा से पिछली बार वाले विभाग की कमान सौंप दी गई है. जिसमें एक नाम शामिल निर्मला सीतारमण का भी है. और इसके बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगी. सीतारमण जुलाई में मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश कर सकती है. 

इस बजट के साथ निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड बनाएंगी. सीतारमण अब तक 5 बार पूर्ण और एक बार अंतरिम बजट पेश कर चुकी है. ऐसे में वो लगातार 7 बार बजट पेश कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. अगला बजट पेश करने के साथ ही मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी. 

मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किया था. 5 जुलाई 2019 को सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया था. 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था. अब जुलाई में सातवां बजट पेश करके वह एक कदम और आगे निकल जाएंगी. हालांकि आलओवर मामले में मोरारजी देसाई ने कुल 10 बार बजट पेश करने वाले देश के इकलौते वित्तमंत्री मोरारजी देसाई रहे है. जिसके लिए सीतारमण को अभी काफी इंतजार करना होगा. 

बता दें कि निर्मला सीतारमण 2019 के पूर्ण बजट से शुरू होकर पहले ही छह बजट पेश कर चुकी है. वह 5 साल तक वित्त मंत्री रहीं और उन्होंने 6 बजट पेश किए हैं. इनमें 5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट शामिल है. और अब जल्द ही वो 7वां बजट पेश करेंगी.