Rajasthan News: SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में लगी आग, किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधका

Rajasthan News: SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में लगी आग, किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधका

जयपुर: SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसाई में आज सुबह लगी आग ने बड़ा हादसा टाल दिया.इंदिरा रसोई के किचन में सुबह खाने की तैयारी हो रही थी, तभी अचानक सिलेंडर धधक गया आग लगने से पूरी रसोई में धुआं ही धुआं हो गया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों समेत ट्रोमा सेंटर के बाहर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने सिलेंडरों को बुझाकर आग पर काबू पाया.

जल्दबाजी का फैसला साबित हो सकता "जानलेवा" !

SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में आग लगने की घटना से जुड़ी खबर

दरअसल, अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ठीक बाहर बनाई गई इंदिरा रसोई

इंदिरा रसोई के पीछे ट्रोमा सेंटर का सबसे बड़ा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट

इंदिरा रसोई में आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में मची खलबली

क्योंकि अगर आग की लपटें LMO प्लान्ट तक पहुंच जाती

...तो अस्पताल परिसर में हो सकता था कोई बड़ा जानलेवा हादसा

साथ ही रोड पर "इंदिरा रसोई" से ट्रोमा सेंटर के बाहर यातायात भी आएदिन होता प्रभावित

क्या SMS अस्पताल-नगर निगम प्रशासन इस गलत निर्णय पर देंगे ध्यान ?

..या फिर भविष्य के किसी हादसे का होता रहेगा इंतजार ?

इंदिरा रसोई में आग, SMS अस्पताल में बढ़ी चिंता

SMS के बाहर इंदिरा रसोई में आग की घटना से जुड़ी खबर

पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच कमेटी का किया गया गठन

ट्रोमा प्रभारी अनुराम धाकड़, उपअधीक्षक डॉ जगदीश मोदी के अलावा

ट्रोमा के नर्सिंग अधीक्षक को किया गया कमेटी में शामिल

घटना के कारण,ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर मांगी रिपोर्ट

अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने जारी किए आदेश



जान पर खेलकर बुझाई आग !

SMS के बाहर इंदिरा रसोई में आग की घटना से जुड़ी खबर

इंदिरा रसोई में सुबह अचानक निकलने लगा धुआं ही धुआं

ऐसे में एकबारगी अन्दर और ट्रोमा सेन्टर के बाद मची खलबली

SMS के फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने के प्रयास किए गए शुरू

इस दौरान एसके एंटरप्राइजेंज के इलेक्ट्रिक सुपर वाइजर सुरेश शर्मा के साथ

राहुल,श्यामसिंह, दिनेश, लेखराज, सूरज ने किया इंदिरा रसोई की किचन में प्रवेश

लेकिन वहां का दृश्य देखकर एकबारगी सभी रह गए स्तब्ध

क्योंकि वहां शॉट सर्किट नहीं, बल्कि एलपीजी के सिलेण्डरों में लगी थी आग

ऐसे में जान जोखिम में डालकर सभी ने सिलेण्डरों को किया बाहर

और फिर काफी मशक्कत के बाद जाकर आग पर पाया काबू