जसवंतगढ़ की गोचर भूमि में अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों जीव-जंतु जिंदा जले

जसवंतगढ़ की गोचर भूमि में अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों जीव-जंतु जिंदा जले

लाडनूं: जसवंतगढ़ कस्बे के करीब 3000 बीघा गोचर में आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोचर भूमि में लगी घास एवं बबुल के पेड़ करीब 500 बीघा में जलकर राख हो गए इस बीच उसके अंदर हजारों वन्य जीव जंतु तड़प तड़प कर मर गए. 

आग लगने की सूचना पहुंचने के बाद कस्बे के कई युवा कार्यकर्ता एवं पुलिस प्रशासन तथा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और दमकल एवं पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन आग  पर काबू नहीं पाया जा सका. इस अवसर पर लाडनूं तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर ,जसवंतगढ़ सीआई अजय मीणा एवं जसवंतगढ़ ग्राम सचिव धर्मवी सिंह पहुंच कर मौका मुआयना किया. 

लंबी देर तक लगी आग के कारण गौचर भूमि का लंबी दूरी तक का घास जल जाने के कारण उसके अंदर चूहे, खरगोश अन्य जीव इधर-उधर भाग रहे थे और काफी जीव जंतु आग़ कि चपेट में भी आ गए. उल्लेखनीय की गत वर्ष भी इसी गोचर भूमि में दो बार आग लगी थी अभी तक आग लगने का पता नहीं चला है.