जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लगी आग, महिला मरीज के झुलसने के साथ हरकत में आया प्रशासन

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लगी आग, महिला मरीज के झुलसने के साथ हरकत में आया प्रशासन

जोधपुर: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में आग लगी है. एक्टिव केयर सेंटर में आग लगी है.  बीड़ी पी रहे अटेंडेंट ने अचानक कचरा पात्र में बीड़ी डाली जिसके चलते आग लग गई. जिसमें एक महिला मरीज के झुलस गई. 

महिला मरीज के झुलसने के साथ  प्रशासन हरकत में आया. फिलहाल महिला का आईसीयू में इलाज शुरू किया गया गया है. मरीज की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.  मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ.नवीन किशोरिया मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिसको लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ.नवीन किशोरिया ने कहा कि एक्यूट वार्ड का मामला है. महिला का उपचार ऑक्सीजन पर चल रहा था. मरीज के साथ आया उसका परिजन बैड के पास बैठकर बीड़ी पी रहा था.

जलती बीड़ी डस्टबीन में डालने से पॉलीथिन जली. फिर बैड के नीचे लटक रही चादर ने आग पकड़ ली. हालांकि वार्ड में ड्यूटी स्टाफ ने फायर सिस्टम से समय पर आग बुझाई. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है.