मुंबई: मुंबई में पांच मंजिला एक इमारत के भूमिगत तल (बेसमेंट) में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय अंधेरी के एसईईपीजेड (एक विशेष आर्थिक क्षेत्र) में एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इमारत में देर रात करीब 12.15 बजे लगी आग में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि धुएं के कारण इमारत की दूसरी मंजिल पर दो सुरक्षाकर्मी फंसे हुए थे, लेकिन दमकल विभाग के कर्मियों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल कर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि आग 2,000 से 3,000 वर्ग फीट क्षेत्र वाले भूमिगत तल में रखे समान तक सीमित है. उन्होंने बताया कि आग आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सोर्स- भाषा