अमेरिका में पहली बार सिख महिला न्याधीश मनप्रीत मोनिका सिंह ने शपथ ली

ह्यूस्टन: भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है और वह न्यायाधीश बनने वाली अमेरिका में पहली सिख महिला हैं. 

मनप्रीत मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में हुआ था और अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलेयर में रहती हैं. उन्होंने शुक्रवार को टेक्सास में लॉ नंबर-4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे. सोर्स-भाषा