इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में वॉर क्राइम का आरोप तय

इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में वॉर क्राइम का आरोप तय

नई दिल्लीः इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में वॉर क्राइम का आरोप तय किया है. गाजा और लेबनान में संघर्ष के दौरान युद्ध अपराधों के लिए वारंट जारी किया गया है. उनके साथ रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. 

हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ को भी युद्ध का अपराधी बताया गया. इस बीच ICC पर निशाना साधते हुए नेतन्याहू ने इस यहूदी विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि यहूदी विरोधी फैसला आधुनिक ड्रेफस ट्रायल की तरह है. इसका अंत भी उसी तरह का होगा. 

इजरायल ने ICC की ओर से अपने नेताओं पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा फैसला ICC के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. इजरायल के प्रमुख विपक्षी नेता यायर लिपिड ने भी इस आदेश की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद के लिए इनाम करार दिया. बता दें कि गाजा और लेबनान में संघर्ष के दौरान युद्ध अपराधों के लिए वारंट जारी किया गया है.