जयपुर: होटल मैरियट में फर्स्ट इंडिया का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा है. इस दौरान चैनल के चेयरमैन डॉ.जगदीश चंद्र ने कहा एक वर्ष पूर्व चुनाव जीतने के बाद आपके नाम की घोषणा हुई.
जब सब लोग असमंजस में थे एक आम कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया. लेकिन दिल्ली में बैठे दो लोगों को पूरा भरोसा था ये सही डिसीजन है. आज एक साल बाद लोगों को पता चला भजनलाल शर्मा बेहतरीन सीएम साबित हुए हैं.
#Jaipur: फर्स्ट इंडिया का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2025
होटल मैरियट में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा मंच पर मौजूद, फर्स्ट इंडिया के.... #RajasthanWithFirstIndia #NewYear2025 #CMBhajanlalSharma #DrJagdeeshChandra #PawanArora @BhajanlalBjp… pic.twitter.com/MrQ6KkV0Pz