जयपुर: होटल मैरियट में फर्स्ट इंडिया का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा है. इस दौरान चैनल के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने सीएम भजनलाल शर्मा को कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत और बधाई दी.
उन्होंने कहा कि आज एक ऐसा अनूठा संगम है जहां चारों टीम मौजूद हैं. आपकी प्रेरणा से हिंदी समाचार पत्र भी शुरू किया. सरकार के एक साल पूरे होने पर एक विशेषांक निकाला है. आज हमारा सौभाग्य है गरीबों के मसीहा ऐसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हमारे बीच मौजूद हैं. देश के अग्रणी मुख्यमंत्रियों की पंक्ति में आपका नाम है.
आपके नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान ने पूरे विश्व में धूम मचाई. राइजिंग राजस्थान के लिए खुद सीएम विदेश गए. सीएम MoU को धरातल पर लाने के लिए लगातार मीटिंग कर रहे हैं. कुछ MoU तो रीको के धरातल पर आ चुके है.
हम सरकार के साथ मिलकर जनता की आवाज बनना चाहते हैं. हम सरकार के साथ मिलकर कमियों को ध्यान में लाते हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज गांव, शहर की पुख्ता खबर देता है. जितने दौरे आज भजनलाल शर्मा जी ने लिए हैं. उतने दौरे करते मैंने किसी सीएम को नहीं देखा हमारी दुआ ये ही है कि आपकी एनर्जी बढ़ती रहे.
सरकार के एक साल में क्राइम का ग्राफ गिरा है. पिछले एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. इतनी तादाद में पहली बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आये हैं. पानी और बिजली में लगातार काम हो रहा है. वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं है जब रिफायनरी भी शुरू होगी.
युवाओं को रोजगार देने का काम भी ये सरकार कर रही है. लगभग 1 लाख लोगों को अभी तक रोजगार मिल गया है. पर्यावरण की बात हो, मेडिकल हेल्थ की बात हो हमें इस बात का गर्व है हमारे बीच ऐसे मुख्यमंत्री हैं. जो हमेशा प्रदेश के हित की बात करते हैं.