बूंदी (भंवर एस. चारण): बूंदी में आज फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के बूंदी के रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा शामिल रहे.
समारोह में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, सीनियर एडिटर जिनेन्द्र सिंह शेखावत और वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग विशाल माथुर भी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का स्वागत सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने किया. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ऊर्जा क्षेत्र के विकास का विजन रखने के साथ ही बूंदी के भावी विकास की तस्वीर भी सामने रखी और बूंदी के रत्न जैसे सामाजिक सरोकारों वाले आयोजनों के लिए फर्स्ट इंडिया प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना की.
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बूंदी की खूबसूरती को संरक्षित करते हुए आर्किटेक्ट की सलाह से शहर का विकास होना चाहिए. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां के प्रतिनिधि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते बूंदी को विकास की और बड़ी सौगातें मिलेंगी. इससे पहले अपने स्वागत उद्बोधन में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीईओ पवन अरोड़ा ने कहा कि बूंदी के नेता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं आने वाले समय में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और कोटा बूंदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते बूंदी पर्यटन का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है और बूंदी विकास की नई करवट लेने को तैयार हैं.
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा सहित बूंदी रत्न 2025 के लिए कई विभूतियों को सम्मानित किया गया. प्रहलाद नागर, डॉ. कुलदीप मीणा, रमेश आर्य, कुलदीप सिंह हाड़ा, चंदालाल चकवाला, रणवीर सिंह, युग प्रसाद, पीयूष दत्त मेहता, हरिशंकर शर्मा, हेमलता पंवार, डॉ. सुनील कुशवाह, पवन कुमार, किशनलाल कहार, राजकुमार संगला, एजी मिर्जा और राज दाधीच को बूंदी रत्न सम्मान से नवाज़ा गया.