जयपुर: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होली पर लगने जा रहा है. इस तरह के होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक इस साल होली 25 मार्च को है. इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा. जब- जब ग्रहण लगता है तब-तब इसका खगोलीय और धार्मिक महत्व विशेष रूप से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना को काफी खास माना जाता है. 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने पर चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद होंगे जहां पर पहले से राहु विराजमान होंगे. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान होली का त्योहार मनाया जाएगा. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि हिंदी पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी सोमवार 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. साल का पहला चंद्रग्रहण सुबह 10:23 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 03:02 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्से, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में दिखाई देगा.
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार खगोलीय चक्र के अनुसार भारतवर्ष में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जब चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देता है, तो इसको माद्य चंद्र ग्रहण कहा जाता है. माद्य चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका कोई शास्त्रीय महत्व नहीं होता है. जब भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, तो भारत में सारे कार्य सुचारू रूप से चलेंगे.. सब खुशियों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सभी लोग बाहर निकल सकते हैं, क्योंकि भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा तो इसका किसी पर कोई बुरा असर भी नहीं होगा.
24 को होलिका दहन और 25 को धुलंडी
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि रविवार 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और सोमवार 25 मार्च को धुलंडी यानी रंगों से होली खेली जायेगी. 25 मार्च को ही प्रातः 10:23 से दोपहर 3:02 तक चंद्र ग्रहण रहेगा.
बेझिझक मना सकते हैं रंगों का त्योहार होली
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार खगोलीय चक्र के अनुसार भारतवर्ष में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जब चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देता है, तो इसको माद्य चंद्र ग्रहण कहा जाता है. माद्य चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका कोई शास्त्रीय महत्व नहीं होता है. जब भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, तो भारत में सारे कार्य सुचारू रूप से चलेंगे.. सब खुशियों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सभी लोग बाहर निकल सकते हैं, क्योंकि भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा तो इसका किसी पर कोई बुरा असर भी नहीं होगा.
25 मार्च को पहला चंद्र ग्रहण
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि नए साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा, जो 25 मार्च 2024 को लगेगा. यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका भी सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस दौरान चंद्रमा केवल पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारों से होकर गुजरता है. इस दौरान ग्रहण काफी कमजोर होगा, जिस कारण इसे पूर्ण या आंशिक ग्रहण की तुलना में नग्न आंखों से देखना कठिन हो जाता है. चंद्रमा गहरी छाया में प्रवेश नहीं करता. यूरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से, अफ्रीका के कुछ हिस्से उत्तर और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इसके अतिरिक्त प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखेगा.
चंद्र ग्रहण समय: प्रातः काल 10: 23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक है
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि: 04 घंटे 36 मिनट तक
भारत में दिखाई नहीं देगा पहला चंद्र ग्रहण
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष पड़ने वाले चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे. भारत में ग्रहण ना दिखने की वजह से इसका असर भी नहीं होगा इसलिए सूतककाल भी यहाँ मान्य नहीं होगा. जिससे होली के दिन बिना किसी परेशानी पूजा आदि के कार्य करने में कोई परेशानी नहीं है.
कहां-कहां देखा जा सकेगा चंद्र ग्रहण
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्से, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशि के जातकों पर इस चंद्रग्रहण का विशेष असर देखने को मिल सकता है. इस चंद्र ग्रहण के कारण कुछ राशि की किस्मत चमक सकती है और अच्छा धन लाभ हो सकता है. मिथुन, सिंह, मकर और धनु राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा.