जयपुरः PKE-ERCP से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ERCP का पहला चरण 4 साल में पूरा होगा. बीसलपुर और ईसरदा में पेयजल प्रबंधन के लिए यह चरण होगा. जिसको लेकर साउथ की कम्पनी को वर्क ऑर्डर मिला है. रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पम्पिंग स्टेशन, मेज नदी पर पम्पिंग स्टेशन और ढाई किलोमीटर लंबी टनल तैयार होगी.
इंद्रगढ़ की पहाड़ियों के पीछे दो चरण में टनल बनाई जाएगी. 12 मीटर चौड़ा टनल का घेरा होगा. गलवा बांध से ईसरदा तक 30 किलोमीटर, गलवा बांध से बीसलपुर तक 60 किमी. लंबी नहर डाली जाएगी. वर्ष 2028 में बीसलपुर और ईसरदा को पानी मिलेगा.
जिसमें बीसलपुर को 11.2 TMC पानी दिया जा सकेगा. जबकि ईसरदा को 10.5 TMC पानी दिया जाएगा. पहला चरण 4 साल में पूरा होगा.