नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच एक बार फिर से टक्कर देखने को मिलेगी. एक ओर जहां भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टी-20 सीरीज में जीत दर्ज कर मरहम लगाने की कोशिश करेगी.
इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से मात देते हुए बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम संपूर्ण आत्मविश्वास के साथ मैदान पर दो-दो हाथ करने उतरेगी.
मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां के पिच की बात की जाए तो मैदान में लाल मिट्टी वाली पिच है जो उच्छाल और रफ्तार के साथ तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. हालांकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा. यहां बल्लेबाजों को भी आसानी हो सकती है. खास बात ये है कि इस मैदान पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनः
तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सैंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद.