जयपुरः देशभर के पांच हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिले है. मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुवाहाटी, पटना व झारखंड HC को नए CJ मिले है. राष्ट्रपति ने पांच हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस को नियुक्त किया है. नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को सिफारिश भेजी थी.
मध्यप्रदेश HC के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, दिल्ली हाईकोर्ट की वरिष्ठ जज विभु बखरू कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, पटना हाईकोर्ट के जज विपुल मनु भाई पंचोली पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, हिमाचल हाईकोर्ट के जज त्रिलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए है.