दौसा: दौसा में राखी से पहले मौत का तांडव हुआ. कैलाई दुखान्तिका मामले में पांच की मौत हुई. हादसे में दो की मौके पर और तीन ने जयपुर में दम तोड़ दिया. यादराम मीना, अर्चना मीना, मुकेश महावर तीनों मृतक हैं भजेडा टोडाभीम गांव के निवासी है.
मोनिका और वेदिका दोनों सगी बहनें हैं. दोनों मृतका महुवा के खौहरी गांव की निवासी थी. ये सभी परीक्षा देकर निर्वाण यूनिवर्सिटी से वापस लौट रहे थे. तीन शव जयपुर में तो यादराम और मोनिका के शव पुलिस ने सिकन्दरा अस्पताल में रखवाए.
आपको बता दें कि दौसा के कैलाई हादसे में जयपुर रैफर तीनों घायलों की मौत हुई. SMS अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हुई. वहीं 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. हादसे में मृतकों की संख्या 5 हुई. कैलाई के पास डिवाइडर कूद कर ट्रोले ने कार को टक्कर मारी थी.
दौसा में राखी से पहले मौत का तांडव:
-कैलाई दुखान्तिका मामले में पांच की हुई मौत
-हादसे में दो की मौके पर व तीन ने जयपुर में तोड़ा दम
-यादराम मीना, अर्चना मीना, मुकेश महावर तीनों मृतक हैं भजेडा टोडाभीम गांव के निवासी
-मोनिका व वेदिका दोनों हैं सगी बहनें
-दोनों मृतका महुवा के खौहरी गांव की थी निवासी
-ये सभी परीक्षा देकर निर्वाण यूनिवर्सिटी से वापस लौट रहे थे
-तीन शव जयपुर में तो यादराम व मोनिका के शव पुलिस ने सिकन्दरा अस्पताल में रखवाए
-असुरक्षित हाईवे पर नहीं थम रहा मौत का पहिया