फ्लाइट में बजने लगा फायर अलार्म... घबरा गए यात्री, बोर्डिंग के बाद व्यक्ति टॉयलेट में पीने लगा सिगरेट

फ्लाइट में बजने लगा फायर अलार्म... घबरा गए यात्री, बोर्डिंग के बाद व्यक्ति टॉयलेट में पीने लगा सिगरेट

नई दिल्लीः एयर इंडिया की लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट में गजब का वाक्या सामने आया है. जहां एक व्यक्ति सिगरेट पीने लगा. बोर्डिंग के बाद कुलदीप नाम का व्यक्ति फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीने लगा. जिसके बाद फ्लाइट के फायर अलार्म बजने लगे.  

ऐसे में फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए और जांच के बाद यात्री को उतारा गया. हालांकि अब सवाल ये है कि आखिर यात्री कैसे फ्लाइट तक माचिस की तीली व सिगरेट लेकर पहुंचा ? अब पूरे मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही है. 19 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का ये मामला है.