सवाईमाधोपुर: सवाईमाधोपुर में लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में पानी ही पानी हो गया. मलारना डूंगर क्षेत्र में तेज बारिश से हालात बिगड़ गए है. तूफानी बारिश के दौर में एक बड़ा हादसा हुआ. सवाईमाधोपुर-खंडार मार्ग पर नाले में एक कार बह गई. कार में 3-4 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है. कुशालीपुरा गांव से आगे आज तड़के हादसा हुआ. बहरहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा. ग्रामीणों को नाले में बही हुई कार नजर आ रही है. एक पुरुष का शव भी बरामद किया गया है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही है. कार को नाले में से निकालने के साथ ही अन्य यात्रियों की तलाश शुरू होगी. सभी कार सवार मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे है.
मलारना डूंगर क्षेत्र में बिगड़े हालात:
जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के चलते मलारना डूंगर क्षेत्र में हालात बिगड़ गए है. निगोह नदी में जबरदस्त उफान के चलते भाड़ोती कस्बा टापू बन गया है. निगोह नदी के आसपास बसी कॉलोनियां पानी से जलमग्न हुई. हाईवे पर निगोह नदी का पानी आने से सवाईमाधोपुर मार्ग बंद हुआ. 132 केवी GSS में पानी भरने से 12 घंटे से पूरे उपखंड की सप्लाई बंद हुई. तालाबों की नगरी मलारना चौड़ के 3 तालाब ओवरफ्लो हुए. ओवरफ्लो तालाबों का पानी इलाकों में पहुंचने से बाढ़ के हालात बने. तारनपुर, शेषा और फलसावटा गांवों में भी जल भराव की समस्या है. तहसीलदार रामजीलाल मीणा प्रभावित गांवों दौरा का किया.
संबंधित गिरदावर पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बौंली क्षेत्र में झमाझम बारिश:
बौंली क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. सुबह 8 बजे तक तहसील कार्यालय पर 58 MM बारिश दर्ज की गई. 1 जनवरी से अब तक तहसील कार्यालय पर 955 MM बारिश दर्ज की गई. लगातार दूसरे वर्ष अतिवृष्टि के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ. आज भी सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा. विभिन्न स्थानों पर जलभराव परेशानी का सबब बना. क्षेत्र के सभी जलाशय पूर्व में लबालब हो चुके है. क्षेत्र की औसत मानसूनी बारिश 600 MM के मुकाबले विगत वर्ष भी लगभग दोगुनी बारिश हुई थी.
हालातों को देखते हुए स्कूलों में घोषित किया अवकाश:
सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति नजर आई. आज हालातों को देखते हुए स्कूलों में घोषित अवकाश किया. कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की छुट्टी घोषित की गई. जिला कलेक्टर कानाराम हालातों का जायजा लिया. जिप CEO गौरव बुडानिया, ADM संजय शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा लगातार फील्ड में रहे. टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे-552 बाधित हुआ. सवाईमाधोपुर से कुंडेरा मार्ग भी अवरुद्ध हुआ.
उघाड़ की पुलिया हुई फिर क्षतिग्रस्त:
सवाईमाधोपुर क्षेत्र में मध्य रात्रि से तूफानी बारिश का दौर जारी रहा. मानसरोवर बांध पर करीब तीन फीट पानी की चादर चल रही है. पानी के तेज प्रवाह के चलते उघाड़ की पुलिया फिर क्षतिग्रस्त हुई. नेशनल हाईवे 552 पर बोदल गांव के पास उघाड़ की पुलिया बनी है. ऐसे में सवाईमाधोपुर का खंडार और मध्यप्रदेश के बीच फिर से संपर्क कट गया है. करीब 25 दिन पूर्व आई तूफानी बारिश के दौरान भी यह पुलिया टूटी थी. युद्ध स्तर पर चले मरम्मत कार्य के चलते कुछ दिन पूर्व ही आवागमन शुरू हुआ था.
मूसलाधार बारिश के चलते छलकने लगे अधिकांश बांध:
सवाई माधोपुर क्षेत्र में मध्य रात्रि से जारी मूसलाधार बारिश से जिला मुख्यालय पर चारों तरफ पानी भर गया. जिला मुख्यालय पर बीते 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 246 MM बारिश दर्ज की गई. लटिया नाला पूरी तरह से ओवरफ्लो होकर बह रहा है. पुराने शहर में फिर से एक बार जल भराव की स्थिति है. मूसलाधार बारिश के चलते अधिकांश बांध छलकने लगे.