Jaipur News: त्यौहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती, 72 किलो संदिग्ध घी सीज

Jaipur News: त्यौहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती, 72 किलो संदिग्ध घी सीज

जयपुर : जयपुर के पावटा में त्यौहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती देखने को मिल रही है. भंडारों के गोदामों पर खाद्य विभाग की छापेमारी जारी है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घी और मावे के सैंपल लिए है.

वहीं 72 किलो संदिग्ध घी सीज किया गया है और जयपुर लैब सैंपल भेजे गये हैं. जोधपुर मिष्ठान भंडार व मातेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की गई है. सफाई नहीं मिलने पर कई प्रतिष्ठानों को इम्प्रूवमेंट नोटिस दिया गया है.

त्यौहारों से पहले नकली घी-मावा बेचने वालों पर शिकंजा लगेगा. सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने जानकारी दी है. निरीक्षण टीम में शशिकांत शर्मा और नेहा शर्मा मौजूद रहे. प्रयोगशाला रिपोर्ट आने पर FSSAI एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.